Saturday, August 16, 2008

... और ग्रहण लग गया

आज एक बार फिर से ग्रहण है... लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण नहीं... चन्द्र ग्रहण है... मौका रक्षाबन्धन का है... इसलिये लोगों के मन में इसको लेकर संदेह और संशय उठना लाज़िमी ही है... पिछली बार सूर्य ग्रहण पड़ा था... और इसके बाद आई थी 08.08.08 की वो तारीख़... जिसे लेकर दुनिया भर के टीवी चैनल्स ने प्राइम स्लॉट्स को क़ुर्बान कर दिया था... चाहे इसकी वजह कोई भी क्यों ना रही हो... ख़ैर 08.08.08 की ये तिकड़ी और सूर्य ग्रहण किसी के लिये कैसा भी रहा हो... लेकिन कुछ लोगों के लिये तो ये बड़ा ही मुफ़ीद रहा है... अब ये मुफ़ीद किसके लिये रहा है ये बात भी उठना लाज़िमी ही है... चलिये बताए ही देता हूं... ये मुफ़ीद रहा है टीवी चैनलों के लिये और तमाम ज्योतिषियों के लिये भी... अब क्योंकि मैं भी ऐसे ही एक टीवी चैनल से जुड़ा हूं... इसलिये ऐसा लिख पा रहा हूं... ग्रहण चाहे सूर्य का हो या फिर चन्द्रमा का... लोगों को ना जाने ये क्यों लगने लगता है कि ग्रहण के कारण दुनिया भर की सारी मुश्किलें... सारी तकलीफें उन्हीं की झोली में चली आएंगी... ग्रहण का पता लगते ही... एक दिन पहले से ही टीवी पर प्रोग्राम्स चलने शुरू हो जाते हैं... कि आखिर क्या प्रभाव पड़ेगा इस ग्रहण का आपकी ज़िन्दगी पर... क्या प्रभाव पड़ेगा देश पर... इसकी पॉलिटिक्स पर... एक बेहतरीन-सा बैकड्रॉप (न्यूज़ रीडर के पीछे दिखने वाला एनीमेटेड थीम) बनवाया... एक ज्योतिषी बैठाया और सज गयी दुकान आपके भविष्य का आईना आप को ही दिखाने की... हालांकि इससे उन लोगों को कोई मतलब नहीं होता है... जो ये प्रोग्राम बना रहे हैं... उन्हें तो मतलब होता है सिर्फ टीआरपी से... और इस बात से कि वो लोगों को कितना अपनी तरफ खींच पाते हैं... जिसे तय करती है टीआरपी.... कुछ लोग दिखाते हैं माया संस्कृति का वो कैलेंडर... जो इस बात की तस्दीक़ करता है कि दुनिया २०१२ तक ख़त्म हो जाएगी... और कुछ अंदेशा जताते हैं कि दुनिया भर में हो रहे लड़ाई झगड़े का कारण हैं एलियन्स... और अपनी थ्योरी को साबित करने के लिये वो देते हैं पहले और दूसरे विश्व युद्ध के हवाले भी.. लेकिन ये कहते हुए... कि हमारी ये ख़बर फलानी रिपोर्ट पर आधारित है... ये तो रही पहले दर्जे के उन लोगों की बात जिनको ग्रहण फायदा पहुंचाते दिखते हैं..... ग्रहण से फायदा उठाने वाले लोगो की जमात में दूसरा नम्बर आता है उन ज्योतिषियों का... जो टीवी चैनल्स में आपका भाग्य बताते दिखते हैं.... उनके पास होती है डर की वो गोली... जिसे आप अपनी राशियों के मुताबिक बिना सोचे समझे ही निगल जाते हैं... ग्रहों नक्षत्रों के इस जाल में सबसे ज्यादा फंसे वो लोग दिखते हैं... जिनका ठिकाना होता है एसी कमरों में... लेकिन सड़क पर ठेला खींचने वाला कोई ग़रीब... इस बात से बिल्कुल बेख़बर होता है कि "फलाना" ग्रहण उसकी ज़िन्दगी पर क्या असर करेगा... उसे तो फिक्र होती है इस बात की.... कि अगर इनके चक्कर में पड़ा और ठेला लेकर काम पर नहीं निकला... तो ज़रूर उसके पेट को तगड़ा फर्क पड़ेगा....

Wednesday, July 23, 2008

ब्लॉग बड़ा है अच्छा...

काफी कुछ चलता रहता है...
इस दिमाग़ में, कुछ बुरा और कुछ अच्छा...
कुछ अच्छे लोगों की संगत में...
सोचा मैं भी बन जाऊं अच्छा...
मिला ब्लॉग का ग्यान एक दिन...
सोचा ये है सबसे अच्छा...
जो सोचा कि वो है अच्छा...
ब्लॉग पे लिख कर रख छोड़ा उसको...
बिन सोचे कुछ बुरा या अच्छा...
बहुत गुणीं हैं ब्लॉग वर्ल्ड में...
ये निर्णय है छोड़ा उन पर...
कमेंट मिला तो और लिखूंगा...
क्रिटिक मिले तो सबसे अच्छा...
नहीं पढ़ा गर मुझे किसी ने...
तो समझूंगा ये है सबसे अच्छा...

फिर निशाना बना मीडिया...

चाहे आतंकवाद के खिलाफ़ छेड़ी गयी जंग में अमेरिका के आगे मजबूर अफगानिस्तान में क़ानून व्यवस्था को ताक पर रखकर मानवाधिकारों के उल्लंघन की ख़बरें हों या फिर ज़िम्बाब्वे के हालात... तस्वीर कितनी भी भयानक क्यों न रही हो... लेकिन हक़ीक़त से नज़रें मिलाकर... बिना किसी डर या नफ़े नुक़सान के बारे में सोचे... ज़मीनी हक़ीक़त लोगों के सामने लाने की ज़िम्मेदारी मीडिया ने बख़ूबी निभाई है... एमनेस्टी इंटरनेशनल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अमेरिका की "आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई" द्वारा दुनिया को सुरक्षित बनाने के दावे खोखले ही हैं... गुवान्तानावो की खाड़ी में बिना किसी आरोप के... ट्रायल के दौरान बन्दियों से अमानवीय व्यवहार की ख़बरों ने ख़ूब सुर्खियां बटोरीं... अगर मीडिया कर्मियों में... सच्चाई लिखने दिखाने का ख़ौफ समाया होता... तो शायद ये बातें आप तक नहीं पहुंच पायीं होतीं... ऐसी ही तमाम ख़बरों ने बन्दूक के साये में दम तोड़ दिया होता... हालिया वक्त में अगर देखा जाय तो मीडिय की जड़ें मज़बूत ज़रूर हुईं हैं... लेकिन मीडिया को ख़तरा भी काफ़ी बढ गया है... विदेशी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की ख़बरों ने दुनिया भर में इस बात की चर्चा ज़ोरशोर से शुरू करा दी... कि आख़िर आज के दौर में मीडियाकर्मी कितने सुरक्षित रह गये हैं... भारत में भी पिछले कई सालों के आंकड़े तो यही साबित करते हैं कि आज समाज को आइना दिखाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दरकाने की कोशिशें भी की जाने लगी हैं... चाहे मुम्बई में निजी समाचार चैनल के दफ्तरों पर की गयी तोड़फोड़ हो... या फिर दक्षिण भारत में एक राजनेता के रिश्तेदार के समाचार पत्र कार्यालय में आग लगाये जाने की घटना... या फिर जनवरी/फरवरी के महीने में मुम्बई में एक ख़ास राजनैतिक पार्टी के उपद्रवियों द्वारा एक प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी समाचार पत्र के सम्पादक के घर पर हुए हमले... सभी यही दर्शाते हैं कि आज मीडिया की स्वतन्त्रता पर हमले दिनो-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं... ऐसे में इसबात को तय हमे और आपको ही करना है... कि आप क्या चाहते हैं... दबे कुचले मीडिया की मौजूदगी में एक निरंकुश दुनिया... या फिर बेबाक पत्रकारिता के साये में पनपता एक सभ्य समाज... (मेरी ये राय खुद की है... मैने जब देखा कि एक निजी चैनल के पत्रकार को झांसी पुलिस ने उस समय लाठी डंडों से पीटकर हॉस्पिटल पहुंचा दिया... जब वो एक स्थानीय कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दिये जा रहे धरने की कवरेज के लिये गया था... पत्रकार को पुलिस के आलाधिकारियों ने ना सिर्फ जमकर पीटा... बल्कि उसका कैमरा और मोबाइल फ़ोन भी ग़ायब करा दिया गया...)

Sunday, June 15, 2008

my first day

आज मैंने अपना ब्लॉग दुबारा क्रिएट कर लिया है उम्मीद है कि इस बार ये काम करेगा